Posts

Showing posts from January, 2019

क्या है कुटुम्ब श्री??????

क्या है कुटुम्बश्री?????  देश में जब श्री आपदाएं आती हैं, तब इनसे बचकर ऊपर उठने के प्रयास में अनेक हाथों का योगदान होता है। केरल में पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान एक ऐसे ही अनोखे समूह ने लोगों को पुनर्स्थापित करने में जो प्रयास किए, वे उदाहरण के लायक हैं। केरल के इस अनोखे समूह का नाम कुटुम्बश्री है। कुटुम्बश्री समूह की शुरुआत 1998 में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माँ) के शासन काल में हुई थी। इसकी स्थापना लोक कल्याण एवं स्थानीय प्रशासन को स्वयंसेवी बनाने के उद्देश्य से महिलाओं को केन्द्र में रखकर की गई थी। इस संस्था का निर्माण तीन स्तरों पर किया गया। पहला स्तर बेसिक यूनिट है, जिसमें आस-पड़ोस के समूह आते हैं। ये असंख्य हो सकते हैं। इससे ऊपर एशिया डेवलपमेंट सोसायटी और उससे ऊपर कम्यूनिटी डवलपमेंट सोसायटी है। तीनों स्तरों के समूहों में सदस्यों की संख्या को निश्चित रखा गया है। बेसिक यूनिट में कम से कम पाँच तथा डवलपमेंट सोसायटी में 21 सदस्यों का होना अनिवार्य है। इस समूह के प्रत्येक सदस्य को मताधिकार प्राप्त है, और सदस्यों का चुनाव इसी अधिकार के अंतर्गत किया जाता है।   ...